टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

एशिया कप का यह बड़ा रेकॉर्ड,शिखर कर सकते है अपने नाम ?

नई दिल्ली : भारत और बांग्लाादेश की टीमें दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल खेलने उतरेंगी तो वही रेकॉर्ड बनेंगे। जहां भारतीय टीम रेकॉर्ड 7वीं बार चैंपियन बनना चाहेगा, तो बांग्लादेश की कोशिश होगी कि,वह पहली बार खिताब अपने नाम करे। इन सभी के बीच ओपनर शिखर धवन के निशाने पर भी एक बड़ा रेकॉर्ड होगा। एशिया कप 2018 में धवन अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं। टूर्नमेंट में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शिखर के बल्ले से अब तक 4 मैचों में 81.75 की बेहतरीन औसत से 327 रन निकले हैं। अगर वह आज होने वाले खिताबी मुकाबले में 52 रन और बना लेते हैं, तो वह एशिया कप के किसी भी एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रेकॉर्ड श्री लंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम है।भारतीय रेकॉर्ड की बात करें तो एक संस्करण में सबसे अधिक रन का रेकॉर्ड बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम है। उन्होंने 2008 में ही 6 मैच खेलते हुए 74.40 की औसत से 372 रन बनाए थे। 

Related Articles

Back to top button