उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

ऐपल ‘ऐप स्टोर’ पर हिट है UP की लड़की का बनाया क्रिप्टो ऐप

भारत की प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया मानती है इसमें कोई दो राय नहीं क्योंकि हर बड़ी आईटी कंपनी में भारत के सैकड़ों इंजिनियर काम कर रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो देश में काम कर सारी दुनिया में छाए हैं और सहारनपुर की 16 साल की हर्षिता भी उनमें से हैं। हर्षिता अरोड़ा का बनाया आईफोन ऐप सबसे पसंदीदा पेड ऐप्स में से एक बन गया है। ऐप-स्टोर पर उपलब्ध हर्षिता का पेड ऐप 1000 से ज्यादा क्रिप्टो करंसीज की वैल्यू में हो रहे बदलाव के बारे में बताता है। यह ऐप हर्षिता ने इसी साल 28 जनवरी को लॉन्च किया था और इतने कम समय में यह हिट हो गया।ऐपल 'ऐप स्टोर' पर हिट है UP की लड़की का बनाया क्रिप्टो ऐप

एक घरेलू मां और लोकल फाइनेंसर पिता की बेटी हर्षिता ने 14 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी क्योंकि उनके पास कॉमन कोर्सेज के लिए वक्त नहीं था। शुक्रवार को संवाददाता से बातचीत में हर्षिता ने कहा कि फंडामेंटल उन्हें पहले ही क्लियर हो चुके हैं। वह कहती हैं, ‘मैं भारत में शिक्षा को कमतर नहीं आंकती लेकिन ये कॉमन कोर्सेज मेरे लिए नहीं हैं। मेरे कम्प्यूटर टीचर ने मुझे तकनीक की एक नई दुनिया से रूबरू कराया। मैं जो करना चाहती हूं वह मुझे वर्तमान शिक्षण व्यवस्था में नहीं मिलेगा। स्कूलों में कम्प्यूटर को भी महत्व देना चाहिए।’ 
हर्षिता ने 2016 में पहली बार बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी के बारे में सुना था। तभी से उन्होंने बिटकॉइन माइनिंग और क्रिप्टोकरंसी के काम करने के तरीके को लेकर पढ़ना शुरू कर दिया। यह सब एक दिन में नहीं हुआ। जब हर्षिता को आईओएस प्लैटफॉर्म पर डिजाइनिंग के बारे में सिखाया गया और उन्होंने इसकी शुरुआत की सब आसान नहीं रहा। लोगों को लगता था कि इतनी कम उम्र में कोई लड़की ऐप डिवेलप कर भी ले, तो उसे चला नहीं पाएगी। 

हर्षिता कहती हैं कि 13 साल की उम्र से ही डिजाइनिंग के बारे में जानकारी इकट्ठा शुरू करने और आईटी मैगजीन्स पढ़ने की वजह से ही वह ऐसा कर सकीं। 

Related Articles

Back to top button