जीवनशैली

ऐसे करें अपने माता-पिता को खुश

32540c2_5772cd013b5c2भगवान से पहले यदि किसी का नाम आता है तो वो है माता पिता. वह हमारी ख़ुशी के लिए दिन रात मेहनत करते है. हमे पेट भर के खाना मिल सके इस चक्कर में वो कभी कभी भूखे रह जाते है. वो सालों तक नए कपड़े नहीं खरीदते ताकि हमे हर साल नए कपड़े दिला सके. 

जब वो हमारी ख़ुशी का इतना ख्याल रखते है तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि हम उनकी ख़ुशी का ख्याल रखें. उनकी आँखों में कभी आसूं ना आने दे. तो आइये जाने कुछ ऐसी टिप्स जिसके जरिये आप अपने माता पिता को खुश कर सकते है.

– उन्हें कभी भी पलट कर जवाब ना दे. इस तरह उन्हें बुरा लग सकता है. यदि आपको कोई बात पसंद नहीं तो शान्ति से और प्यार से समझाए.

– उनसे ऊँची आवाज में बात ना करे. आप को जितना भी गुस्सा आये आप उसे कंट्रोल कीजिये और नार्मल टोन में ही बात करे. 

– जन्मदिन या शादी की सालगिरा जैसे मौकों पर उनके लिए सरप्राइज पार्टी का आयोजन करे.

– कोई भी बड़ा या नया कदम उठाने से पहले उन्हें जरूर बता दे.

Related Articles

Back to top button