राजनीति
ऐसे में कैसे हो पाएंगे निष्पक्ष चुनाव
आदत के मुताबिक आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनावों से चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए सवाल किया कि क्या एमसीडी चुनाव निष्पक्ष होंगे?
केजरीवाल के दिमाग में यह सवाल आया कैसे इस पर गौर करें तो मालूम होता है कि उन्होंने एक खबर जिसमें कहा गया था कि एमसीडी चुनाव के लिए राजस्थान से ईवीएम मशीलें लाई गई हैं, बस यही वो सूत्र था जिसने उनके दिमाग में प्रश्न भर दिए। इन मशीनों की तकनीकी जांच कराने की मांग भी केजरीवाल ने दोहरा दी है। उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल करते हुए कहा है कि आखिर आरोप लगने के बाद भी सिर्फ मशीन क्यों बदली जाती हैं, इनकी जांच क्यों नहीं की जाती है? बात तो सही है यदि इन मशीनों से ऐसे ही चुनाव होते रहे तो निष्पक्षता पर सवाल तो उठेंगे ही।