व्यापार

ऑडी इंडिया ने 10000 से अधिक कारें बेची

audiमुंबई। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने 2०13-14 में भारत में 1० ००० से अधिक कारों की बिक्री की है। चार छल्लों वाले इस ब्रांड ने अप्रैल 2०13 से मार्च 2०14 के दौरान 1० 126 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने 2०12-13 में 9 35० गाड़ियां बेची थीं। ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा ‘‘एक वित्त वर्ष में 1० ००० कारें बेचने की उपलब्धि जाहिर करती है कि भारत में हमारे ब्रांड ने कैसी मजबूती और रुतबा हासिल किया है। हम इसी प्रकार भविष्य में भी लाभ में बढ़ोतरी के साथ अपनी स्थिति को और भी पुख्ता करने के लिए आशावान हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘हम इस साल अगली बड़ी ऑडी ‘ऑडी ए3 सेडान’ लांच करेंगे। दुनिया भर में ऑडी ए3 बेहद कामयाब रही है।’’
ऑडी इंडिया ने मार्च 2०14 में 1 4०4 गाड़ियों की बिक्री की है। भारत में किसी भी महीने में यह बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले यह 18 प्रतिशत अधिक है। किंग ने कहा ‘‘इस सेगमेंट में ऑडी इंडिया एकमात्र कंपनी है जिसने उत्पाद शुल्क में कटौती का पूरा फायदा उपभोक्ताओं को दिया।’’ किंग ने आगे कहा ‘‘हमारा इरादा पूरे भारत भर में अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचना है इस के लिए हमारी योजना साल के आखिर तक अपने डीलरशिप नेटवर्क को 4० तक पहुंचाने की है।’’

Related Articles

Back to top button