व्यापार

ऑनलाइन नियुक्तियों की वृद्धि की रफ्तार धीमी पड़ी : मॉन्सटर.कॉम

111713-jobs-700नई दिल्ली : देश में अप्रैल महीने में ऑनलाइन नियुक्तियों में 28 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एक सर्वे में कहा गया है कि मासिक आधार पर ऑनलाइन नियुक्तियों की वृद्धि की रफ्तार सुस्त पड़ी है।

मॉन्सटर.कॉम का रोजगार सूचकांक अप्रैल में 244 पर रहा, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 28 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है। सर्वे में कहा गया है कि ऑनलाइन नियुक्तियों की वृद्धि की रफ्तार सुस्त पड़ी है। हालांकि, यह आंकड़ा अभी भी काफी अच्छा है, लेकिन यह मार्च की 42 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में कम है।

इसमें कहा गया है कि उत्पादन तथा विनिर्माण क्षेत्र की स्थिति खराब है। इन क्षेत्रों में जनवरी, 2016 से ऑनलाइन नियुक्तियों की वृद्धि दर लगातार नकारात्मक बनी हुई है।

मॉन्सटर.काम इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय मोदी ने कहा, ‘एक राष्ट्र के रूप में हम निश्चित रूप से दीर्घावधि के लाभ के लिए सही दिशा में अग्रसर हैं। अब अधिक तार्किक रोजगार सृजन की पहल हो रही हैं और कौशल भारत को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसका मकसद रोजगार बढ़ाना है।’

Related Articles

Back to top button