स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक शुरुआत, स्मीथ और वर्नर ने ठोंके अर्धशतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए है. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान स्मीथ और वर्नर ने तेज पारी खेलते हुए अपने अपने अर्धशतक पुरे कर लिए है. दोनों ही खिलाडी तेजी से बैटिंग करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में लेकर जा रहे है. कप्तान स्मिथ (67) और वर्नर (54) पर खेल रहे है.

ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक शुरुआत, स्मीथ और वर्नर ने ठोंके अर्धशतक

पहला विकेट उमेश यादव ने लिया. उमेश ने ओपनर रेनशॉ को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. वही कप्तान विराट कोहली कंधे की चोंट की वजह से टीम से बाहर हो गए है. टीम इंडिया के लिए यह मैच अहम हे ऐसे में विराट का बाहर होना टीम के लिए करारा झटका है. विराट की जगह इस मैच में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभाल रहे है. बता दे कि तीसरे टेस्ट के दौरान विराट को कंधे में चोंट लगी थी. विराट की जगह पर चाइनामैन बॉलर और ऑलराउंडर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. कुलदीप यादव का यह डेब्यू टेस्ट है.

वही टीम में इशांत शर्मा की जगह पर भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है. इशांत पिछले तीन मैचों में कोई ख़ास प्रदर्शन नही कर सके सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए थे. मालूम हो कि भुवनेश्वर स्विंग करने में माहिर हे और उन्होंने पिछले 5 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. अगर बात करे पीच की तो धर्मशाला की पीच फास्ट बॉलर्स के लिए मददगार होगी. पीच को देखते हुए टीम इंडिया 5 गेंदबाजो के साथ मैदान में उतर रही है.

Related Articles

Back to top button