टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

IPL-2018 : सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किया पराजित

 

 हैदराबाद  । सनराइजर्स हैदराबाद ने बता दिया कि बॉलिंग में उनका कोइ सानी नहीं है। १४७ के छोटे स्कोर को बचाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ४ रन से पराजित कर दिया। कप्‍तान केन विलियमसन (56) और शाकिब अल हसन (35) की उपयोगी पारियों के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद आज यहां आईपीएल 2018 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 20 ओवर में 146 रन बनाकर आउट हो गई। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम पर आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया। सनराइजर्स की शुरुआत ही खराब हुई और नियमित अंतराल में टीम विकेट गंवाती रही। आरसीबी के लिए टिम साउदी और मोहम्‍मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर सनराइजर्स का आखिरी विकेट गिरा।

इससे पहले RCB के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने शानदार शुरुआत की अभी 12 बॉल खेलकर पार्थिव ने 4 चौके जमा दिए थे, लेकिन उनकी पारी की 13वीं बॉल पर शाकिब अल हसन ने उन्हें LBW आउट कर पविलियन भेज दिया। मनन वोहरा (8) धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे थे कि संदीप शर्मा की एक बॉल पर खराब शॉट खेलकर वह बोल्ड हो गए।

विराट शानदार टच में दिख रहे थे। लेकिन 39 के व्यक्तिगत स्कोर पर विराट शाकिब की बॉल पर यूसुफ के हाथ में कैच दे बैठे। यहां से सनराइजर्स को मैच में वापसी का रास्ता मिल गया। यहां से अगले 10 रन जोड़ने तक RCB ने तीन विकेट गंवा दिए। विराट के बाद, डि विलियर्स (5) और मोइन अली (10) को आउट कर RCB का स्कोर 84 के स्कोर पर 5 विकेट कर दिया।
इससे पहले टॉस हारने के बाद मेजबान हैदराबाद ने बैंगलोर को 147 रन का लक्ष्य दिया। SRH के लिए कप्तान केन विलियमसन (56) और शाकिब अल हसन (35) ने शानदार पारियां खेलीं। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज और टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।

सिराज के अलावा उमेश यादव और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। स्लॉग ओवर्स में बैंगलोर की घातक बोलिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके गेंदबाजों ने आखिरी के 4 ओवरों में सिर्फ 34 रन देकर 5 विकेट झटके। अंतिम ओवर में तो सिर्फ 3 रन बने और 3 विकेट गिरे।
पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। उसके ओपनर 38 रन के टीम स्कोर पर पविलियन लौट गए। शिखर धवन (13) और एलेक्स हेल्स (5) ने पहले 2 ओवर तक संभलकर खेला, लेकिन तीसरे ओवर में उसे पहला झटका लगा। टिम साउदी ने एलेक्स हेल्स (5) को बोल्ड कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। साउदी का यह पहला ही ओवर था।
इसके बाद केन विलियमसन शिखर धवन के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास ही कर रहे थे कि धवन ने पावरप्ले का लाभ उठाने के लिए सिराज को फाइन लेग पर छक्का जड़ने का प्रयास किया। लेकिन वहां खड़े टिम साउदी ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की और इस तरह 38 के स्कोर पर SRH ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया।
शिखर के बाद क्रीज पर आए मनीष पांडे (5) इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। मनीष इस पारी में सिर्फ 7 बॉल ही खेल पाए और युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली के हाथ कैच आउट करा दिया। पांडे ने चहल की इस बॉल को बेहद हल्के ढंग से ढकेला, कवर्स पर खड़े विराट ने इसे तोहफे के रूप में लपक कर SRH को तीसरा झटका दिया।


हालांकि, 3 विकेट गिरने के बाद केन विलियमसन के साथ शाकिब अल हसन ने हैदराबाद की पारी को संभाला और बाद में हैदराबाद को बड़े स्कोर की राह पर ला दिया। इस बीच कप्तान केन विलियमसन ने अपने IPL करियर की 8वीं फिफ्टी पूरी कर ली। विलियमसन (56) तेजी से स्कोर बनाने के प्रयास में उमेश यादव की बॉल पर आउट हो गए। विलियमसन ने शाकिब के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े।
विलियमसन के आउट होने के बाद हैदराबाद की संभली पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई। विलियमसन के बाद शाकिब अल हसन (35), यूसुफ पठान (12), ऋद्धिमान साहा (8), राशिद खान (1), सिद्धार्थ कौल (1) और संदीप शर्मा (0) आउट हो गए। विलियमसन अपनी टीम को मजबूत स्थिति में जरूर ले गए लेकिन उनके आउट होने के बाद बाद के 4 ओवर में सनराइजर्स सिर्फ 34 रन ही जोड़ पाई और उसने अपने अंतिम पांचों विकट गंवा दिए।

Related Articles

Back to top button