अन्तर्राष्ट्रीय

ओपरा पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, जानिए क्या है वजह…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओपरा विनफ्रे की निंदा करते हुए उन्हें 2020 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला करने की चुनौती दी है। ट्रंप ने कहा है कि विनफ्रे असुरक्षा की भावना से पीड़ित हैं। विनफ्रे रविवार रात को सीबीएस के शो ‘60 मिनट्स’ में शामिल हुई थीं, जिसमें उन्होंने मिशिगन के कुछ वोटरों से कुछ सवाल पूछे थे। उनमें से करीब आधा लोगों ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के लिए वोट किया था और बाकी ने नहीं।ओपरा पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, जानिए क्या है वजह...

उसमें विनफ्रे ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप का बतौर राष्ट्रपति एक साल पूरा हुआ। अमेरिकियों में अब भी इस बात को लेकर मतभेद है, कि वह अक्सर दूसरे पक्ष की बात नहीं सुनना चाहते।’ इस एपिसोड के प्रसारित होने के कुछ घंटों बाद ही ट्रंप ने ट्वीट कर दिया था। 

ट्रंप ने लिखा, ‘कुछ देर पहले बेहद असुरक्षित महसूस करने वाली ओपरा विनफ्रे को देखा, जिन्होंने 60 मिनट्स पर कुछ लोगों का इंटरव्यू लिया। वहां उन्होंने जो सवाल पूछे वे पक्षपातपूर्ण थे और तथ्य गलत। उम्मीद करता हूं कि ओपरा मुकाबले (राष्ट्रपति चुनाव के) के लिए मैदान में उतरें, ताकि उनकी असलियत खुलकर सामने आ सके और बाकी सभी लोगों की ही तरह उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़े।’ 

बता दें कि विनफ्रे ने जनवरी में गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स के दौरान एक भावनात्मक भाषण दिया था, जिसके बाद से कयास लग रहे हैं कि वह 2020 में राष्ट्रपति चुनाव में खड़ी हो सकती हैं। हालांकि, वह लगातार ऐसी किसी इच्छा से इनकार करती रही हैं। विनफ्रे ने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर बेहद आभारी महसूस कर रही हूं कि लोग सोचते हैं कि मैं एक आजाद दुनिया की नेता हो सकती हूं, लेकिन मेरे मन में ऐसा कोई विचार नहीं है। यह मेरे डीएनए में ही नहीं है।’ 

Related Articles

Back to top button