राष्ट्रीय

ओबामा की यात्रा से पहले कारतूसों का जखीरा बरामद

obamaनई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा से चंद दिनों पहले राजधानी में 1020 जिंदा कारतूस जखीरा बरामद किया है। इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार ये हथियार राजधानी में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए लाए गए थे। इन्हें उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से लाए गए थे। स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि हाल के दिनों में अपराधों में अत्याधुनिक हथियारों का प्रयोग किया जा रहा था। ये हथियार पश्चिमी एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार से लाए जा रहे थे। इसके बाद स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मनोज दीक्षित एवं इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को सूचना मिली कि कारतूसों का बडम जखीरा राजधानी में आने वाला है। इसके बाद टीम ने 14 जनवरी को रात 10 के करीब वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास सीलमपुर की तरफ से आ रही ईको कार को रोका। पुलिसकर्मियों ने कार की तलाशी ली तो 7.65, 9 एमएम और 12 बोर के 920 जिंदा कारतूस मिले। इसके साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान मेरठ निवासी मोहम्मद तारीक एवं नैनीताल निवासी फहीम मिया के रूप में की गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे कारतूस सीतापुर निवासी मोहम्मद इमरान से खरीदते हैं। इसके बाद सेल ने 15 जनवरी को सीतापुर से इमरान को पकड़ा। उसके कब्जे से 7.65 एमएम के 100 कारतूस मिले। इसके बाबत लोधी कॉलोनी में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन हथियारों का प्रयोग दिल्ली, एनसीआर एवं हरियाणा के इलाकों में किया जाना था।

Related Articles

Back to top button