फीचर्डराष्ट्रीय

ओवैसी ने पूछा- जब विदेशी ‘दाढ़ीवालों’ से प्यार है, तो भारत के दाढ़ीवालों से नफरत क्यों?

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है। ओवैसी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आए यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान को नरेंद्र मोदी का खुली बाहों से गले लगाना रास नहीं आया है। 
अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘हम अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं और प्रिंस का भी उतने ही पुरजोर तरीके से स्वागत होना चाहिए, लेकिन लगता है कि नरेंद्र मोदी सुबह में योग करना भूल गए और जब प्रिंस शाम को भारत पहुंचे तो मोदी के हाव भाव देखकर ऐसा लगा कि प्रिंस का स्वागत करते हुए मोदी योग कर रहे हैं।’

ओवैसी ने आगे कहा, ‘अगर परदेश से आए ‘दाढ़ीवाले’ के लिए मोदी के पास इतना प्यार है, तो वो भारत के ‘दाढ़ीवालों’ के प्रति यही प्यार क्यों नहीं दिखाते?’

हालांकि इस दौरान ओवैसी ने पूरी सावधानी दिखाते हुए अपने भाषण में मुस्लिम शब्द का प्रयोग नहीं किया। ऐसा करने से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होता कि ओवैसी धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं। रैली में मौजूद भीड़ ने ताालियों की गड़गड़ाहट के साथ ओवैसी का समर्थन किया जब उन्होंने मोदी की नकल उतारते हुए ‘मितरों’ शब्द का उच्चारण किया।

रैली में ओवैसी ने नोटबंदी का भी जिक्र किया और मोदी से सवाल करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री कैसे कह सकते हैं कि नोटबंदी के परिणाम अच्छे रहे? वह 120 मौतों पर क्या कहेंगे? क्या उन्हें एक भी काला धन मिला?’

यूपी के पहले चरण में MIM के 11 उम्मीदवार

नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ अपने भाषण और व्यंग्य के लिए तालियां बटोरने वाले ओवैसी ने समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ‘ड्रामा कंपनी’ बताया।

ओवैसी ने कहा, ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ लोगों को बहला रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है। यह केवल एक परिवार है जिसे फायदा मिल रहा है, आम आदमी को इससे कोई फायदा नहीं है। ओवैसी ने विकास को लेकर अखिलेश यादव के किए दावे पर भी सवाल उठाए। 

Related Articles

Back to top button