व्यापार

औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में 9.8 प्रतिशत बढ़कर पांच साल की ऊंचाई पर

iip-steel_650x400_51444658852नई दिल्ली: दिवाली और दूसरे त्योहारों के दौरान उपभोक्ता उत्पादों और पूंजीगत सामानों की मांग बढ़ने से अक्टूबर माह में औद्योगिक उत्पादन 9.8 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ पांच साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के संशोधित आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2015 में वृद्धि 3.84 प्रतिशत रही, जबकि प्रारंभिक आंकड़ों में इसे 3.6 प्रतिशत बताया गया था। पिछले साल अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन 2.7 प्रतिशत घटा था।

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने आईआईपी आंकड़ों पर संवाददाताओं से कहा, आईआईपी के ताजा आंकड़े बहुत अच्छे हैं। यह आंकड़े ऊंचे, अच्छे और उत्साहवर्धक हैं। लेकिन इन आंकड़ों की व्याख्या करते हुए हमें थोड़ा सावधान रहना होगा… विशेषतौर पर यह देखते हुए कि इस महीने में दिवाली का त्योहार आया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि अक्टूबर माह के आंकड़ों का रुझान आगे भी बना रहेगा। इससे पहले अक्टूबर, 2010 में औद्योगिक उत्पादन में 11.36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।

 

Related Articles

Back to top button