कंगना रनौत की आलोचना करने वालों को ऋतिक रोशन ने दिया कैसा जवाब
एजेंसी/ नई दिल्ली: ट्विटर पर कंगना रनौत के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखे जाने का ऋतिक रोशन ने विरोध किया है। ट्विटर पर ट्रेंड कर रही इन बातों को देख कर ऋतिक ने लिखा कि किसी के बारे में फैसला करना चरित्रहीनता है।
कंगना की आलोचना करने वालों को ऋतिक का जवाब
कंगना के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे ऋतिक ने 1 मई को ट्विटर के एक ट्रेंड की आलोचना की, जिसमें कंगना के चरित्र को लेकर कई आपत्तिजनक बातें लिखी जा रही हैं। यह ट्रेंड शुरू होने के तुरंत बाद ऋतिक ने लिखा , ‘किसी के बारे में फैसला करना चरित्रहीनता है।’क्या है मामला
दरअसल, यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब फिल्म ‘आशिकी 3’ से कंगना के बाहर निकाले जाने की खबर पर कहा जाने लगा कि ऐसा ऋतिक के कहने पर ही किया गया है। अब जब, कंगना से मीडिया ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे कई अजीब अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। एक नासमझ भी यह अंदाजा लगा सकता है कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं? मैं नहीं जानती कि एक्सेस (पूर्व) आपका अटेंशन पाने के लिए इस तरह की पागलों जैसी बातें क्यों करते हैं। मेरी तरफ से यह चैप्टर खत्म हो चुका है और अब मैं उन बातों की कब्र खोदना नहीं चाहती।’
इसके बाद ऋतिक ने अपना नाम इस्तेमाल करने की वजह से कंगना को कानूनी नोटिस भेजा और फिर कंगना ने भी 21 पेज का जवाबी नोटिस भेज दिया, जिसमें उन्होंने ऋतिक पर तरह-तरह के आरोप लगाए और तब से यह ब्लेम गेम चलता ही जा रहा है।