अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा में सजा काट रहे भारतवंशी की मौत

SJटोरंटो (एजेंसी) । कनाडा में अपनी पत्नी और व्यापारिक साझेदार की हत्या करने के आरोप में कारावास की सजा काट रहे भारतीय मूल के एक व्यक्ति की एक अस्पताल में मौत हो गई। सन न्यूज की रपट के अनुसार  कनाडा के ओंटेरियो प्रांत में हैमिल्टन शहर निवासी सुखविंदर सिंह ढिल्लन टोरंटो स्थित वर्कवर्थ इंस्टीट्यूट में प्रथम डिग्री हत्या के लिए अनित्रिकाल की कारावास की सजा काट रहे थे। ओंटेरियो के किंगस्टन स्थित एक अस्पताल में सोमवार को उनकी मौत हो गई। वह 2००1 से जेल में थे। उन्हें अपनी पत्नी परवेश कौर ढिल्लन की तीन फरवरी  1995 को और कारोबारी साझेदार रंजीत सिंह खेला की 23 जून  1996 को हत्या करने का दोषी पाया गया था। जांच के बाद दोनों शवो में जहर पाया गया था। ढिल्लन ने पत्नी की मौत के बाद 3०० ००० कनाडाई डॉलर की बीमा निधि प्राप्त की थी और उसे उस समय गिरफ्तार कर लिया गया  जब उसने खेला की जीवन बीमा पॉलिसी से 2०० ००० डॉलर के लिए दावा किया।

Related Articles

Back to top button