व्यापार

कन्ज्यूमर ड्युरेबल्स पर जीएसटी रेट में कटौती होगी

नई दिल्ली : सरकार देश की महिलाओं को बड़ी राहत दे सकती है। कन्ज्यूमर प्रॉडक्ट्स और रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के बाद वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसे कन्ज्यूमर ड्युरेबल्स पर जीएसटी रेट में कटौती होगी। अभी इन वाइट गुड्स पर 28 फीसदी टैक्स लग रहा है। दरअसल, ऊंची टैक्स दर की वजह से इस सेक्टर में मंदी की शिकायतें आ रही हैं। इसके अलावा, सरकार महिलाओं को भी खुश करना चाहती है, इसलिए टैक्स रेट घटाकर उनकी सहूलियतों के सामान सस्ते करने की योजना है। कुछ वाइट गुड्स पहले से ही 12 फीसदी से 18 फीसदी के टैक्स ब्रैकेट्स में हैं। डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एमएस मणि ने कहा, ‘सभी कन्ज्यूमर ड्युरेबल्स पर 18 फीसदी का एक टैक्स लगा दिया जाए तो घरेलू निर्माताओं को बड़ा फायदा पहुंचेगा क्योंकि कीमत में अच्छी-खासी कटौती हो जाएगी जिससे इनकी मांग बढ़ जाएगी। डिश वॉशर्स और एयर कंडीशनर्स जैसे कुछ सामान कुछ वक्त से लग्जरी आइटम्स की कैटिगरी में डाल दिए गए हैं।’

पिछले सप्ताह पांच सितारा होटलों को छोड़कर अन्य रेस्ट्रॉन्ट्स पर जीएसटी रेट्स 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया, हालांकि इनपुट टैक्स क्रेडिट खत्म करने से कई फूड चेन ने कीमतें बढ़ा दीं। जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक में 200 आइटम्स पर रेट कट से स्पष्ट हो गया कि वाइट गुड्स और सीमेंट जैसी कमोडिटीज लग्जरी आइटम्स हैं नहीं, लेकिन इन पर ज्यादा टैक्स इसलिए लगाया गया है कि राजस्व घटकर वित्तीय घाटे का बोझ न बढ़ा दे। दरअसल, सरकार 12 फीसदी एवं 18 फीसदी को एक दर में मिलाकर और प्रोसेस्ड फूड्स एवं अन्य घरेलू इस्तेमाल के सामान को 5 फीसदी के ब्रैकेट में रखकर भविष्य में तीन टैक्स रेट्स ही रखना चाहती है।

Related Articles

Back to top button