राष्ट्रीय
‘कन्हैया की जीभ काटने वाले को पांच लाख का इनाम’
जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जमानत मिलने के बाद पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा। उसके भाषण से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता ने जहर उगला है। उन्होंने कहा है कि कन्हैया की जीभ काटने वाले को पांच लाख रुपए का इनाम देंगे।दिया भड़काऊ बयान
भारतीय जनता युवा मोर्चा के बदायूं जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय ने कन्हैया कुमार पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कन्हैया की जीभ काटकर लाने वाले को पांच लाख रुपए इनाम देने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश विरोधी और आतंकवादी अफजल गुरू का साथ देने के नारे के बाद कन्हैया हर किसी पर निशाना साध रहा है।
कन्हैया ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
छह महीने की सशर्त अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए कन्हैया ने जेएनयू में सार्वजनिक भाषण दिया। बाद में उसने मीडिया पर इंटरव्यू भी दिया। इन दोनों के दौरान पीएम मोदी, बीजेपी सरकार, आरएसएस और एबीवीपी कन्हैया के निशाने पर रहे। गौरतलब है कि कन्हैया ने कहा कि जेएनयू का मामला आरएसएस के इशारे पर साजिशन किया गया था।