राष्ट्रीय

साल 1959 में 21 फरवरी को ही हुई थी प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की शुरुआत

नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : प्रेस क्लब ऑफ इंडिया मूल रूप से पत्रकारों के लिए एक मिलन स्थल है क्योंकि यह लुटियंस दिल्ली के केंद्र में स्थित है जहां संसद भवन और अन्य मंत्रालय और पत्रकारों की गतिविधि का क्षेत्र हैं। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की स्थापना का विचार सबसे पहले प्रख्यात संपादक और अनुभवी पत्रकार श्री दुर्गा दास के मन में 1930 के दशक की शुरुआत में आया था, जब उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस ऑफ इंडिया के संपादक के रूप में लंदन का दौरा किया था, जिसे बाद में पीटीआई के नाम से जाना जाने लगा। लंदन प्रेस क्लब की उनकी यात्रा उनके लिए दिल्ली में मॉडल को दोहराने के लिए प्रेरक बन गई। इसे 10 मार्च, 1958 को एक कंपनी के रूप में शामिल किया गया था। श्री दुर्गा दास बाद में इसके पहले अध्यक्ष बने।

गठन और उसके बाद के विकास की स्थिति : 20 दिसंबर, 1957 को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की स्थापना हुई और 10 मार्च, 1958 को एक कंपनी के रूप में निगमित किया गया। 21 फरवरी, 1959 को तत्कालीन गृह मंत्री श्री जीबी पंत ने इसका उद्घाटन किया। द हिंदुस्तान टाइम्स के तत्कालीन संपादक श्री दुर्गा दास को आम सहमति से इसका पहला अध्यक्ष चुना गया था। एक अन्य अनुभवी पत्रकार श्री डीआर मनकेकर क्लब के पहले महासचिव बने। वास्तव में, यह श्री पंत के हस्तक्षेप पर था कि वर्तमान परिसर क्लब को आवंटित किया गया था और 30 की सदस्यता के साथ एक छोटे से कमरे से काम करना शुरू कर दिया था। सरकार चाहती थी कि क्लब खान मार्केट में दो फ्लैटों में स्थित हो। पीसीआई संविधान में यह निहित है कि संस्था का उद्देश्य मीडिया संबंधी गतिविधियों के लिए काम करना है।

Related Articles

Back to top button