कपिल के शो में काजोल और गुत्थी ने मचाया जमकर धमाल, देखें वीडियो
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/dilwale-cast-comedy-night-5673d2133badb_l.jpg)
अपनी फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के सेट पर शाहरुख, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन ने जमकर मस्ती की।
‘कॉमेडी नाइट्स’ के सेट पर जब सुनील ग्रोवर (गुत्थी) ने शाहरुख-काजोल के रोमांटिक गाने ‘गेरुआ’ पर कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी सितारे हंस-हंस कर लोटपोट हो गए।
‘कॉमेडी नाइट्स’ के सेट पर यह मस्ती तब शुरू हुई जब काजोल ने सुनील ग्रोवर पर एक ब्रश से गेरुआ रंग पोतना शुरु कर दिया।
इसके तुरंत बाद सुनील ने एक टूथब्रश लिया और इस पर पेस्ट लगाकर ब्रश करना शुरु कर दिया। इसके बाद सेट पर सारे अभिनेता-अभिनेत्रियों के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और दर्शक भी जोर-जोर से लगातार हंसने लगे।
और थोड़ी सी ही देर में सेट का माहौल बदल गया। इतना ही नहीं गुत्थी ने ना केवल ब्रश किया बल्कि पेंट(रंगों) से भरी हुई एक बाल्टी ली और इसे अपने ही ऊपर उड़ेल लिया।
देखें वीडियो: