मनोरंजन

कभी-कभी अफेयर की खबरें सच भी होती हैं : सिद्धार्थ मल्होत्रा

मुम्बई : फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से बॉलिवुड में दस्तक देने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सात साल के करियर में सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चख लिया। उनकी तीसरी ही फिल्म एक विलेन जहां ब्लॉकबस्टर रही, वहीं बीते सालों में बार बार देखो, अ जेंटलमैन, अय्यारी जैसी फिल्में नहीं चलीं। हालांकि, सिद्धार्थ मानते हैं कि इस सफलता और असफलता दोनों से ही उन्होंने काफी सीखा। बॉलीवुड में अपने अब तक के सफरनामे पर सिद्धार्थ कहते हैं, इन सात सालों में मैंने बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे। बहुत कुछ सीखा। शुरू में आपमें एक अनअवेयरनेस होती है, वहां से फोकस्ड होने में समय लगता है और उस समय में आप बहुत कुछ सीखते हैं। मैंने अपनी पिछली तीन-चार फिल्मों से बहुत कुछ सीखा है। कोई फिल्म चलेगी या नहीं, यह रिलीज के पहले समझ पाना बहुत मुश्किल है। इसलिए आपकी कोशिश होनी चाहिए कि एक ऐक्टर के तौर पर आप अपना काम अच्छे से करें, दर्शकों को कुछ अलग दें, ताकि फिल्म न भी चले, तो लोग कम से कम यह कहें कि इस लड़के ने कुछ अलग करने की कोशिश की। यह एक सीख रही। इसके अलावा यह भी एक सीख रही कि स्क्रिप्ट, बजट और बॉक्स ऑफिस के हिसाब से किसके साथ किस सुर की फिल्म करनी चाहिए, क्योंकि हर डायरेक्टर का अलग सुर होता है। इंशाअल्लाह, अगर इस साल सबकुछ अच्छा जाता है, तो मैं एक्चुअली खुश हूं कि मैं इस उतार-चढ़ाव से गुजरा, क्योंकि जब आप अपनी तीसरी ही फिल्म में इतनी सक्सेस पा जाते हैं, जैसा एक विलेन के साथ हुआ, तो आप उस सक्सेस को भी भांप नहीं पाते। तब मैं उतना अवेयर नहीं था, क्योंकि मेरा इंडस्ट्री से कोई क्लोज कनेक्शन नहीं था। सिद्धार्थ की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर कॉम्पिटिशन पर बेस्ड थी, जिससे आलिया भट्ट और वरुण धवन ने भी डेब्यू किया था।

Related Articles

Back to top button