जीवनशैली

कमजोर पाचन शक्ति को बढ़ाने के लिए अपनाएं यह गजब का नुस्खा

अगर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को ठीक रखना है तो इसके लिए पाचन का ठीक होना बहुत ही जरूरी है हम जो कुछ खाते हैं वह हमारे पाचन तंत्र में ही पहुंचता है पाचन तंत्र भोजन को ऊर्जा में बदल कर शरीर को पोषण और शक्ति प्रदान करता है यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि करता है यदि पाचन क्रिया कमजोर हो जाए तो हम कुछ भी खाए पिए वह ठीक प्रकार से नहीं पचता है और शरीर को आवश्यक पोषक तत्व भी प्राप्त नहीं हो पाते हैं खराब पाचन से शरीर की इम्युनिटी कमजोर होने लगती है जिसकी वजह से हमको कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है अनियमित जीवन शैली और खराब खाने पीने की आदतों की वजह से हमारा डाइजेशन प्रभावित होता है पाचन शक्ति मजबूत ना होने पर पेट में गैस कब्ज अल्सर मोटापा दुबलापन बदहजमी पेट और लीवर से संबंधित बीमारियां होने का खतरा अधिक रहता है इसलिए जरूरी है कि आपका पाचन तंत्र स्वस्थ हो और यह ठीक प्रकार से अपना कार्य कर सकें।

बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका पाचन तंत्र ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता है जिसकी वजह से उनको गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है अगर पाचन तंत्र से संबंधित किसी भी समस्या का समय रहते इलाज नहीं किया जाए तो इससे व्यक्ति की जान का खतरा भी रहता है और शरीर में कई तरह की छोटी मोटी बीमारियां लगने लगती है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिसका उपयोग करके आप अपने खराब पाचन तंत्र को बिल्कुल स्वस्थ बना सकते हैं इसके साथ-साथ आपको पेट में बनने वाली गैस और कब्ज से भी छुटकारा मिल जाएगा।

इलायची के बीज

पहले नुस्खे को बनाने के लिए आपको इलायची के बीजों को पीसकर उसका चूर्ण बनाना होगा इसके लिए आप इलायची को छीलकर उसका बीज निकाल लीजिए जो इलायची चाय में डाली जाती है वही इलायची आपको लेनी है यानी आपको छोटी इलायची लेनी है जो आप इलायची के बीजों का चूर्ण बनाएंगे उसमें बराबर मात्रा में मिश्री का पाउडर मिला लीजिए अब आपका यह नुस्खा बनकर तैयार हो गया है आप इसको 3 ग्राम की मात्रा में दिन में तीन से चार बार सेवन कीजिए यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको कुछ ही दिनों में इसका फर्क नजर आने लगेगा और पाचन तंत्र से जुड़ी हुई बहुत सी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

अजवाइन और जीरा

आपको दूसरा नुस्खा बनाने के लिए अजवाइन और जीरे की आवश्यकता पड़ेगी आपको अजवाइन और जीरे को पीसना होगा और इसमें काला नमक बराबर की मात्रा में मिलाना होगा जब यह मिश्रण आप बना ले तो आप इसको सुबह के समय खाली पेट एक चम्मच गर्म पानी के साथ सेवन कीजिए यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे ना सिर्फ आपका पाचन तंत्र ठीक प्रकार से कार्य करने लगेगा बल्कि आपके पेट से संबंधित रोग भी दूर हो जाएंगे आपकी पाचन शक्ति मजबूत बनेगी।

आपको उपरोक्त जो हमने 2 घरेलू नुस्खे बताएं हैं अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी पाचन शक्ति मजबूत बनेगी और पेट से संबंधित बीमारियों से छुटकारा मिलेगा इस उपाय को अपनाकर आप एक स्वस्थ जीवन शैली व्यतीत कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button