जीवनशैली

कमरे को सजाने वाले पर्दों को ऐसे रखें नया

पर्दे कमरे की खूबसूरती में निखार लाते हैं। लेकिन तभी जब आप इनकी देखरेख सही तरह से करें। जानते हैं कैसे: कमरे को सजाने वाले पर्दों को ऐसे रखें नया

जिस तरह कमरे को एक अच्छा लुक देने में लाइट का अहम रोल होता है, वैसे ही कर्टेन व ड्रेप्स भी इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं। लेकिन इनकी केयर करना भी बहुत जरूरी है। रेग्युलर बेस पर इनको क्लीन करने का सबसे आसान तरीका वैक्यूम क्लीनर है। दरअसल, यह गहराई तक जाकर धूल व गंदगी को साफ कर देता है। 
1. कुछ समय बाद पर्दे फेड होना शुरू हो जाते हैं। ऐसा ना हो, इसके लिए उन्हें रोटिंग करते रहें। सन लाइट की तरफ हमेशा एक ही साइड ना रखें। 

2. जब इन्हें धोएं, तो सबसे पहले यह देख लें कि फैब्रिक कौन सा है। कुछ फैब्रिक ऐसे होते हैं, जो घर पर ही धुल जाते हैं, लेकिन कुछ का फैब्रिक इतना सॉफ्ट होता है कि उन्हें ड्राई क्लीन करवाना पड़ता है। मसलन, सिल्क, वुलन और रेयॉन ऐसे फैब्रिक हैं, जो घर पर धोने से खराब हो सकते हैं। 

3. पर्दे को जब भी मशीन में डालें, तो उनके रिंग व हुक निकाल दें। इन्हें धोते समय मशीन का टेंप्रेचर नॉर्मल ही रखें। कुछ लोग सोचते हैं कि हैवी हैं, तो इनके लिए हाई टेंपरेचर रखना जरूरी है। लेकिन आपकी यह सोच गलत है। 

4. अगर अलग-अलग कलर के कर्टेन हैं, तो अलग-अलग ही धोएं। नहीं, तो एक-दूसरे पर कलर लग सकता है।

Related Articles

Back to top button