राष्ट्रीय

कर्नाटक में 1,30,000 मुर्गों को ऐहतियातन मारा जाएगा

bird-flu_650x400_41462734256बेंगलुरु: कर्नाटक के बीदर जिले में हजारों मुर्गों की मौत के पीछे एवियन इंफ्लुएंजा (एच5एन1) विषाणु को वजह बताने वाली एक प्रयोगशाला की रिपोर्ट के बाद जिले के एक फॉर्म के करीब 1,30,000 मुर्गों को एहतियात के तौर पर मार दिया जाएगा।

इन मुर्गों को एक दो दिन में मार दिया जाएगा…
कर्नाटक के पशुपालन मंत्री ए मंजु ने बताया, ‘हमें पांच मई को सूचना मिली कि मुर्गों के एक फॉर्म में करीब 20,000 मुर्गे मारे गए हैं। बीमारी की पहचान के लिए हमने भोपाल की एक प्रयोगशाला में नमूने भेजे थे। रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि एच5एन1 के कारण ये मौतें हुई थीं।’

मंजु ने बताया कि फॉर्म में बचे करीब 1,30,000 मुर्गों को एक-दो दिनों में मार दिया जाएगा और इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button