ज्ञान भंडार

कल भारत में लांच हुआ ALCATEL नया स्मार्टफोन

कल Alcatel ने अपना नया स्मार्टफोन Pixi 4 (6) भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9,100 रुपये रखी है. इसे 2016 में CES में सबसे पहले लॉन्च किया गया था. भारत में इसका थोड़ा अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च हुआ है. यह स्मार्टफोन 4G VoLTE पर काम करेगा साथ ही इसमें एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है.

कल भारत में लांच हुआ ALCATEL नया स्मार्टफोन

इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें 6-इंच HD (720×1280 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया है. इस स्मार्टफोन में 1.5GB रैम और 1.1GHz क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 210 SoC प्रोसेसर दिया है. इसके कैमरे की बात करे तो इसमें Pixi 4 (6) के रियर में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया है, और 5 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड के ज़रिये 64GB तक बड़ा सकते है. इसकी कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.1, GPS/ A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और Micro-USB मौजूद है.

ये भी पढ़े: नशे में धुत था मोदी के इस डिप्टी सीएम का बेटा, एयरलाइंस ने फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया

इसमें 2580mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है. वहीं इसमें एक्सिलोमीटर, एंबीयंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन का वजन 186 ग्राम है और इसका मेजरमेंट 165×83.8×8.35mm है.

Related Articles

Back to top button