अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान 19 जुलाई को मनाएगा काला दिवस, शरीफ का फैसला

nawaz-sharif-pakistan-gen-sharif-13-1468401090एजेंसी /इस्लामाबादा। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के नापाक मंसूबे एक बार फिर उजागर हुए हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का दिखावा करने वाली नवाज शरीफ सरकार ने तय किया है कि कश्मीर मुद्दे पर 19 जुलाई को पाकिस्तान में काला दिवस मनाया जाएगा।

पाकिस्तान सरकार का आरोप है कि भारतीय सेना कश्मीर में लोगों पर अत्याचार कर रही है। शरीफ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया।

बैठक में कहा गया कि भारत ने कश्मीर पर कब्जा कर सात हजार से अधिक सैनिक वहां तैनात कर दिए हैं जो कश्मीरी अवाम की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

बैठक में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान सरकार कश्मीर के लोगों को नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन देती रहेगी। कश्मीर के लोग अपने हक की आवाज उठा रहे हैं और पाकिस्तान उनका साथ देता रहेगा।

मालूम हो, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के खात्मे के बाद कश्मीर में अशांति फैली है। बुरहान की मौत पर पाकिस्तान में प्रार्थना सभाएं हुई हैं और उनमें हाफिज सईद और सलाउद्दीन जैसे आतंकियों के आकाओं ने भाग लिया है। खुद नवाज शरीफ भी बुरहान की मौत पर दुख जता चुके हैं।

Related Articles

Back to top button