ज्ञान भंडार
कश्मीर में लगातार 51वें दिन भी कर्फ्यू,
श्रीनगर| कश्मीर में रविवार को लगातार 51वें दिन भी कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी है। पुलिस का कहना है कि सिर्फ अनंतनाग जिले में ही कर्फ्यू लगा रहेगा जबकि सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत श्रीनगर सहित बाकी घाटी में प्रतिबंध रहेगा। श्रीनगर में प्रतिबंध के बावजूद सड़कों पर निजी वाहन और तिपहिया वाहन देखे जा रहे हैं।
श्रीनगर में प्रतिबंध
घाटी में नौ जुलाई से जारी हिंसा में अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 68 नागरिक जबकि तीन पुलिसकर्मी हैं।
वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं मीरवाइज उमर फारुक को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में श्रीनगर के चेश्मा शाही क्षेत्र में एक पर्यटक कुटिया में हिरासत में रखा गया है।
घाटी में हिंसा के इस दौर में सर्वाधिक खराब स्थिति यह है कि स्कूल बंद रहने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।
घाटी में कारोबार पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। अब तक 7,500 करोड़ रुपये के कारोबार को चपत लग गई है।