ज्ञान भंडार

आप नेताओं ने किया गौशाला का निरीक्षण

बल्लभगढ़ : ऊंचा गांव गौशाला में चारे की कमी से चार गायों की हुई मौत पर आम आदमी पार्टी ने गहरा दुख जताते हुए प्रशासन को चेताया है कि यदि शीघ्र ही स्थानीय प्रशासन ने सफाई एवं चारे कि व्यस्था नहीं की तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कोंं पर उतरेंगे। गौशाला में नगर निगम उक्त व्यवस्था करता है पर निगम कि लापरवाही के चलते चारे की कमी हुई और भूख के कारण गायों कि दुखद मौत हो गई। आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी रणबीर चंदीला और जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ ऊंचा गांव गौशाला का दौरा किया। आप नेताओं ने कहा कि भाजपा ने गायों के नाम वोट तो ले लिए पर सरकार बनने के बाद गायों कि सुध नहीं ली।

कहने को गौसेवा आयोग का गठन भी कर दिया पर केवल कागजों पर। यह आयोग सफेद हाथी साबित हुआ है। जिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता ने गौशाला में पसरी गंदगी को देखकर खेद प्रकट किया और कहा कि जिस प्रकार की गंदगी गौशाला में फैली हुई है उससे स्वस्थ गायों में भी खुर पका और मुंह पका जेसी बीमारियाँ होने का अंदेशा बना हुआ है। पार्टी नेताओं ने उक्त आशय का एक ज्ञापन बल्लभगढ़ के एसडीएम प्रताप को दिया। इस अवसर पर बल्लभगढ विधानसभा अध्यक्ष सुबोध शर्मा, विनोद भाटी, हीरालाल सोनी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button