कश्मीर पर राहुल गांधी के बदले सुर, कहा- यह भारत का आंतरिक मुद्दा; पाक ना पडे बीच में
नई दिल्ली : कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार की मुखालफत कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मसले पर अपनी असहमति को दरकिनार किया है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है. साथ ही उन्होंने इस मामले पर पाकिस्तान या किसी अन्य मुल्क के हस्तक्षेप के लिए कोई जगह नहीं बताई है. वहीं, आतंकवाद के समर्थक पाकिस्तान को भी उन्होंने लताड़ा है. राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से यह बात कही.
राहुल गांधी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘मैं इस सरकार से असहमत हूं.. कई मुद्दों पर. लेकिन, मैं यह पूरी तरह स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें हस्तक्षेप करने के लिए पाकिस्तान या किसी अन्य विदेशी देश के लिए कोई जगह नहीं है.
अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है. वहां हिंसा है, क्योंकि यह पाकिस्तान द्वारा उकसाया गया और समर्थित है, जिसे दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है.