टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

WOW ! लड़कों संग लड़कियों को भी करेंगे क्रिकेट के लिए तैयार : आरपी सिंह

 कानपुर। शहर में लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को भी आधुनिक सुविधाएं देकर क्रिकेट के लिए तैयार करेंगे, ताकि वह देश के लिए खेले। ये बातें सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह ने कही। वह कैंट स्थित मैथाडिस्ट हाई स्कूल में सर पदमपत सिंघानिया स्पोर्ट्स एकेडमी व केसीए के सहयोग से सलूट टू आर्मी क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रायल में चुनी गईं टीमों की घोषणा के लिए आए थे। उन्होंने बातचीत में कहा कि सरपदमपत सिंघानिया स्पोर्ट्स एकेडमी के साथ मिलकर शहर के खिलाड़ियों को अच्छे स्तर का क्रिकेट देना है। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल बिना अनुशासन के बेकार होता है, खेल में अनुशासन से ही एक श्रेष्ठ खिलाड़ी बनता है।

उन्होंने ट्रायल में लड़कियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति पर खुशी जाहिर की। अच्छे खिलाड़ी तैयार करना लक्ष्य आरपी सिंह ने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि दूसरी बार स्कूल में आया हूं। एकेडमी के माध्यम से देश के लिए बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करना ही मेरा लक्ष्य है। जब खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं मिलेंगी, तो वह अच्छा सीखेंगे और अच्छा खेलेंगे। खिलाड़ी मैदान पर दे अधिक समय उन्होंने कहा कि कमेंट्री में मजा आ रहा है, लेकिन एक खिलाड़ी को मैदान पर अधिक से अधिक समय देना चाहिए। खेल से ही उसकी पहचान है, मैने भी क्रिकेट खेला और अब वहीं मेरी पहचान है। खेल के बाद ही कमेंट्री में पहुंचा हूं। ट्रायल में एकेडमी की ओर से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया है। कपिल सिन्हा ने बताया कि ट्रायल के बाद छह टीमें बनायीं गईं है, इनकी घोषणा आरपी सिंह ने दी। इस मौके पर ललित खन्ना, आशीष, डेन्जिल डक्रूज आदि मौजूद रहे।

कुलदीप के खेल से सक्सेज बना विजेता पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी बाजपेई की स्मृति में एपीएल क्रिकेट लीग में सक्सेज ने क्रेजी क्लब को 116 रन से हराया। जैनो बिल्डर ने लार्ड्स को 65 रन से मात दी। ग्लेमोर्गन ने कानपुर पैंथर को 89 रन से हराया। अपोलो किंग ने टीएम इलेवन को 42 रन से हराया। पालिका मैदान पर सोमवार को सक्सेज ने 30 ओवर में 296 रन बनाए। इसमें कुलदीप ने 106 रन बनाए। जवाब में क्रेजी क्लब 27 ओवर में 180 रन पर आउट हो गई। एचएएल मैदान पर जैनो बिल्डर ने 30 ओवर में 224 रन बनाए। इसमें शशांक ने 59 रन बनाए। जवाब में लार्ड्स इलेवन 25 ओवर में 159 रन पर आउट हो गया। ग्लेमोर्गन ने 30 ओवर में 222 रन बनाए। इसमें शकील ने 63 रन बनाए। जवाब में कानपुर पैंथर ने 29 ओवर में 133 रन ही बनाए। अपोलो किंग ने 30 ओवर में 168 रन बनाए। इसमें अमित ने 67 रन बनाए। जवाब में टीएम इलेवन की पूरी टीम 29 ओवर में 126 रन पर आउट हो गई।

Related Articles

Back to top button