फीचर्डराष्ट्रीय

कांग्रेस के 45 बागियों पर गिरी गाज, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को भी किया बाहर

congressपटना. बिहार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का विरोध करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 45 से ज्यादा बागियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कांग्रेस और महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले और उनका विरोध करने वाले ऐसे सभी लोगों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

कांग्रेस से निकाले जाने वालों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम जतन सिन्हा, रघुनंदन मांझी, सिद्धनाथ राय, उमेश राम, ललन कुमार, राम चरित्र यादव, सुनीता देवी आदि शामिल हैं.

इसके अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तीफा देने वाले पद्यांश झा, जमशेद अशरफ, बसंत सिंह समेत 51 नेताओं के इस्तीफा को स्वीकार भी कर लिया गया है.

कांग्रेस की एक समीति प्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और कई वरीय नेताओं के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायतों की जांच कर रही है. इन सभी लोगों को नोटिस दिया गया है और एक हफ्ते के भीतर जांच के बाद इन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button