राजनीति
कांग्रेस ने तेलंगाना के प्रभारी पद से दिग्विजय को हटाया, आर सी खुंटिया को दी जिम्मेदारी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/digvijaysing-rckhuntia.jpg)
कांग्रेस ने आर सी खुंटिया को तेलंगाना का प्रभारी बनाया है जो दिग्विजय सिंह का स्थान लेंगे। सिंह को तेलंगाना के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी से पहले ही मुक्त कर दिया गया था।
![कांग्रेस ने तेलंगाना के प्रभारी पद से दिग्विजय को हटाया, आर सी खुंटिया को दी जिम्मेदारी](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/digvijaysing-rckhuntia.jpg)
ये भी पढ़ें: ज़्यादा ड्राइव करने पर आपकी ज़िन्दगी को हो सकते हैं ये बड़े खतरे…
उन्होंने बताया कि सतीश जरखिहोली को तेलंगाना का एआईसीसी सचिव बनाया गया है। द्विवेदी के अनुसार दिग्विजय सिंह को तेलंगाना के एआईसीसी प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी से पहले ही मुक्त कर दिया गया था।