टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

कांग्रेस ने NSG को लेकर किया PM मोदी की आलोचना

Modi_573f8019eb252एजेंसी/ नई दिल्ली : एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं हो सका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षियों के निशाने पर हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित अन्य दलों के नेताओं ने पीएम मोदी की विदेश नीति पर प्रश्न लगाना प्रारंभ कर दिया है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि एनएसजी में भारत को असफलता मिली है तो इसका कारण गलत रणनीति है। दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों के कारण देश बदनाम हो रहा है। पूरे विश्व में भारत माता का तमाशा बन गया है।

उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि देश के लिए विश्व के मंच पर गहराई और ईमानदारी से कूटनीति को आवश्यक बताया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी केवल दिखावा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button