कानपुर एकदिवसीय : भारत के सामने 304 रनों का लक्ष्य
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/match1.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कानपुर । कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 104) और फॉफ डू प्लेसिस (62) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने रविवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा है।
मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट पर 303 रन बनाए। डिविलियर्स ने कप्तानी पारी खेलते हुए 73 गेंदों का सामना कर पांच चौके और छह छक्के लगाए जबकि प्लेसिस ने 77 गेदों पर पांच चौके और एक छक्का जड़ा।यह ग्रीन पार्क में अब तक का सबसे बड़ा योग है। इससे पहले इस मैदान पर कभी भी किसी टीम ने 300 रनों का आंकड़ा नहीं पार किया था। इससे पहले यहां का 294 रन था, जो भारत ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। इन दोनों के अलावा क्विंटन डे कॉक ने 29, हाशिम अमला ने 35, डेविड मिलर ने 13 और ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 15 रन बनाए। भारत की ओर से अमित मिश्रा और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली। उमेश ने हालांकि 10 ओवरों में 71 रन लुटाए। ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो साल के बाद कोई एकदिवसीय मैच हो रहा है। अंतिम बार इस मैदान पर साल 2013 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया था, जिसे भारत ने पांच विकेट से जीता था।
भारत ने इस मैदान पर कुल 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें से नौ में उसकी जीत हुई है। तीन मौकों पर वह पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से हारा है।
टीमें :
भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तानी), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, उमेश यादव, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन।
दक्षिण अफ्रीका : अब्राहम डिविलियर्स, फरहान बेहरादीन, हाशिम अमला, क्विंटन डे कॉक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, कागीसो राबाडा, डेल स्टेन।