उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय

कानपुर में पकड़े गए पुलिस भर्ती साल्वर

police exaxm solverकानपुर: पुलिस की स्पेशल टीम ने देर रात काकादेव में छापेमारी कर पुलिस भर्ती परीक्षा क्रैक करने की तैयारी कर रहे गिरोह के सरगना समेत नौ को दबोच लिया। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। इनके पास से भारी मात्रा में पुलिस के आईडी कार्ड, निर्वाचन आयोग की मोहरें, फर्जी वोटर आईडी, जाली मार्कशीट बरामद की है। यह सभी एक साइबर कैफे और स्टूडियो में साल्वरों के लिए फर्जी एडमिट कार्ड तैयार कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि काकादेव इलाके में पुलिस भर्ती परीक्षा क्रैक करने की तैयारी की जा रही है। सूचना के आधार पर आईजी ने स्पेशल टीम गठित की। मुखबिरों की मदद से पुलिस टीम ने काकादेव एम ब्लॉक के बालाजी इंटरनेट कैफे पर रात करीब 10 बजे छापा मारा। पुलिस टीम देखते ही कैफे पर भगदड़ मच गई। करीब एक दर्जन लोग वहां मौजूद थे। पुलिस ने यहां से कैफे संचालक विवेक सचान को धर दबोचा। साथ ही कंप्यूटर पर काम कर रहे चार युवक तथा एक महिला भी पकड़ी गई। कैफे में मौजूद अन्य लोग भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी ली तो भारी मात्रा में वोटर आईडी, पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड बरामद हुए। एडमिट कार्ड स्कैन कर साल्वरों की तस्वीर पेस्ट की जा रही थी। एडमिट कार्ड के हिसाब से उनकी वोटर आईडी तैयार की जा रही थी। पुलिस की दूसरी टीम ने पड़ोस में स्थित नवदुर्गा फोटो स्टूडियो में छापेमारी की। यहां से बड़े पैमाने पर पुलिस के परिचय पत्र मिले हैं। टीम प्रभारी शिवम ने बताया कि मंशा रेस्टोरेंट के सामने स्थित बालाजी इंटरनेट के चार सीपीयू, स्कैनर, कई मोबाइल और भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह सभी पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वरों के लिए फर्जी एडमिट कार्ड और आईडी तैयार कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button