अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

कार्डिफ वनडे – रैना के शतक से भारत का मजबूत स्कोर

rainaकार्डिफ। सुरेश रैना के आक्रामक और आकर्षक शतक तथा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरकर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज छह विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बनाया। रैना ने 75 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 100 रन बनाये जो पिछले साढ़े चार साल में उनका पहला और एकदिवसीय मैचों में कुल चौथा शतक है। उन्होंने और धौनी (52) ने ऐसे समय में पांचवें विकेट के लिये 144 रन की साझेदारी की जबकि टीम का स्कोर 30वें ओवर में चार विकेट पर 132 रन था। इन दोनों की प्रवाहमय बल्लेबाजी से भारत ने आखिरी 13 ओवरों में 133 रन बनाये। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। शिखर धवन (11) और विराट कोहली (0) दोनों का खराब फॉर्म जारी रहा जिससे भारत का स्कोर आठवें ओवर में दो विकेट पर 19 रन हो गया। अंजिक्य रहाणे (52) और रोहित शर्मा (41) ने समझदारी भरी बल्लेबाजी करके तीसरे विकेट के लिये 91 रन जोड़कर भारत को संकट से बाहर निकालने की कोशिश की। ये दोनों बल्लेबाज हालांकि 22 रन के अंदर पवेलियन लौट गये जिसके बाद रैना और धौनी ने बखूबी मोर्चा संभाला। इन दोनों ने बल्लेबाजी पॉवरप्ले का अच्छा फायदा उठाया जिसमें भारत ने 62 रन जोड़े। क्रिस वोक्स इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 52 रन देकर चार विकेट लिये। स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल ने 42 रन के एवज में दो विकेट हासिल किये। भारत – एम एस धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, मोहित शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार। इंग्लैंड – एलेस्टेयर कुक (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, जोस बटलर, स्टीवन फिन, हैरी गर्ने, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, ईयोन मोर्गन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस वोक्स।

Related Articles

Back to top button