टॉप न्यूज़राज्य

कालेधन को पकड़ने के लिए ED ने 300 जगहों पर मारा छापा, कई नामी चेहरे…

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद से देश में कालेधन के खिलाफ जंग छेड़ दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) देशभर में ब्लैकमनी के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रहा है। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी एक साथ 300 फर्जी कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।कालेधन को पकड़ने के लिए ED ने 300 जगहों पर मारा छापा, कई नामी चेहरे…

खबरों के मुताबिक नोटबंदी के बाद पैसे खपाने के लिए फर्जी कंपनियां बनाई गईं। अधिकारियों को संदेह है कि इन कंपनियों के जरिए विदेश पैसा भेजा गया है। फिलहाल, 16 राज्यों के करीब 300 ठिकानों पर छापेमारी की बात सामने आ रही है। ईडी के सैकड़ों अधिकारी कोलकाता, दिल्ली, बेंगलूरु, मुंबई, चंडीगढ, पटना, हैदराबाद, चेन्नै, कोच्चि आदि में जारी छापेमारी अभियान में जुटे हैं।

खबरों की मानें तो अब तक के छापे में अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हो चुके हैं और कई सौ करोड़ के लेनदेन का ब्योरा मिला है। छापे से अनेक सफेदपोशों में हंड़कंप मच गया। संभावना है कि कई लोगों की पोल खुल जाए।
 

Related Articles

Back to top button