जीवनशैली

काले पड़ चुके मोजों को मिनटों में साफ करेंगे ये नुस्खे, जरूर आजमाएं

मोजे इस्तेमाल के बाद सबसे ज्यादा गंदी होने वाली चीज है। धूल गंदगी के संपर्क में आने की वजह से एक समय के बाद मोजे एकदम काले पड़ने लगते हैं। अगर आपके मोजे भी काले पड़ चुके हैं तो आज हम आपको ऐसी टिप्स देंगे जिससे आप मिनटों में अपने मोजों को चमका सकते हैं।
socks_1484563525
एक लीटर पानी में 2 टेबलस्पून नमक मिला लें। उसमें कुछ देर तक मोजों को डुबाकर रखें। अगर आपके मोजे कुछ ज्यादा ही गंदे हैं तो आप इसमें डिटरजेंट भी मिला लें। ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो, नहीं तो ये आपके मोजों की इलास्टिक को खराब कर सकती है। धीरे-धीरे गंदगी को साफ करके मोजों को धोएं, मोजे चमक उठेंगे।
 सफेद मोजों को धोने में हाइड्रोजन परऑक्साइड का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। ये मोजों की सफाई के साथ मोजों की बदबू को हटाने का भी काम करता है। एक लीटर गुनगुने पानी में एक चौथाई कप हाइड्रोजन परऑक्साइड मिलाकर उसमें मोजों को कुछ समय के लिए डाल दें। फिर इसकी सफाई करें।

नींबू में एसिड होता है जो मोजों को साफ करने में मदद कर सकता है। एक लीडर पानी में नींबू का रस मिलाकर मोजों को धुलें। मोजे साफ हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button