स्पोर्ट्स

किंग्स इलेवन ने सात हार के क्रम को तोड़ा

kings elevenमोहली : गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने वर्षा से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग के 10 ओवर के मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 22 रन से हराकर लगातार सात हार के क्रम को तोड़ दिया। बारिश के कारण मैच निर्धारित समय से दो घंटा और 45 मिनट देर से शुरू हुआ जिसके कारण इसे 10 ओवर का कर दिया गया। आरसीबी ने हर्षल पटेल (12 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चाहल (25 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट पर 106 रन पर रोक दिया। इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। अक्षर पटेल (11 रन पर दो विकेट), अनुरीत सिंह (21 रन पर दो विकेट) और ब्युरेन हेनड्रिक्स (नौ रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आरसीबी की टीम छह विकेट पर 84 रन ही बना सकी। आरसीबी की ओर से मनदीप सिंह ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। इससे पहले किंग्स इलेवन की टीम सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (12 गेंद में 31 रन) से मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। टीम अंतिम तीन ओवर में सिर्फ 21 रन जुटा सकी। इस जीत के साथ किंग्स इलेवन ने छह मई को बेंगलुरू में आरसीबी के खिलाफ मिली 138 रन की करारी हार का बदला भी चुकता कर दिया। प्ले आफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब की टीम 13 मैचों में सिर्फ तीन जीत से छह अंक के साथ अंतिम स्थान पर है। आरसीबी के 12 मैचों में पांचवीं हार के बाद 13 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर हैं।

Related Articles

Back to top button