दिल्ली

कितनी भी बार निकालें पैसे, नहीं लगेगी ट्रांजेक्‍शन फीस

atmicici_10_11_2016नई दिल्‍ली। 500-1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के बाद जनता की सुविधा के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। निजी बैंक आईसीआईसीआई ने अपनी ग्राहकों से 31 दिसंबर, 2016 तक डिपॉजिट व एटीएम ट्रांजेक्‍शन से जुड़ी फीस नहीं लेने का फैसला किया है।

ग्राहकों को इससे संबंधित जानकारी बैंक द्वारा एसएमएस के जरिए दी जा रही है। वेबसाइट पर भी इसकी घोषणा की गई है।

इसके अलावा एक्‍िसस सहित अन्‍य बैंकों को यह सुविधा दी है। फिलहाल एक महीने में पांच एटीएम ट्रांजेक्‍शन ही फ्री है।

30 दिसंबर तक बदले नोट

पीएम मोदी ने कहा था कि 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में पुराने नोट जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम लोग हासिल कर सकते हैं। इस समय सीमा में नोट नहीं बदलवा पाने वाले लोग 31 मार्च 2017 तक बैंक से अपने नोट बदल सकेंगे। इसके लिए लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखाने होंगे।

Related Articles

Back to top button