दिल्लीराष्ट्रीय

AAP विधायक नरेश यादव पर गिरफ्तारी की तलवार

पंजाब पुलिस ने कहा, ‘केस को लेकर पुख्ता सबूत’
Aap MLA naresh yadavनई दिल्ली: दिल्ली के आप विधायक नरेश यादव से पंजाब पुलिस ने शनिवार को संगरूर में पूछताछ की, नरेश यादव पर मलेरकोटला में धार्मिक ग्रंथ का अपमान कराने की साजिश का आरोप है. मलेरकोटला पवित्र पुस्तक के अपवित्रीकरण की घटना को लेकर संगरूर पुलिस ने कल दिल्ली से आप विधायक नरेश यादव से पूछताछ की. विधायक ने पुलिसकर्मियों पर पूछताछ के दौरान खुद के साथ र्दुव्‍यवहार करने का आरोप लगाया है. 8 घंटे तक पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस ने कहा, ‘आप विधायक द्वारा धार्मिक ग्रंथ का अपमान कराने के केस में उनके हाथ पुख्ता सबूत लगे हैं. जरूरत पड़ी तो कोर्ट से वारंट लेकर नरेश यादव की गिरफ्तारी भी हो सकती है.’ पूछताछ के बाद थाने से बाहर निकले नरेश यादव ने संगरूर पुलिस पर बदसलूकी करने के साथ-साथ डराने धमकाने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने विधायक पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘वह उसकी गिरफ्तारी वारंट को लेकर कोर्ट से संपर्क कर सकती है.’ आप के पंजाब संयोजक सुचा सिंह छोटेपुर और आप नेता हिम्मत सिंह शेरगिल के साथ यादव जांच में शामिल होने के लिए दूसरी बार संगरूर पुलिस के समक्ष उपस्थित हुये. अधिकारियों ने बताया कि उससे आठ घंटे से अधिक पूछताछ की गयी. इससे पहले पांच जुलाई को उनसे पांच घंटा पूछताछ की गयी थी.

Related Articles

Back to top button