टॉप न्यूज़

किर्गिस्तान: चीनी दूतावास में धमाका, कई लोगों के मरने की आशंका

800x480_IMAGE57325042बिशकेक। किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक में स्थित चीनी दूतावास में आज सुबह तेज धमाका हुआ है। हांलांकि अभी तक इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस धमाके में जन धन की कितनी हानि हुई है। लेकिन इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

रशिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी बिशकेक स्थित दूतावास में एक कार गेट तोडते हुए अंदर घुस आई। इस कार के दूतावास में घुसने के बाद तेज धमाका हुआ। धमाके में कार के ड्राइवर सहित कई लोगों के मरने की आशंका है।

इंटरनेट पर चीनी दूतावास की जो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं उनमें इमरात से धुंआ उठता हुआ नजर आ रहा है। कुछ तस्वीरों में शीशे और कंक्रीट के टुकडे नजर आए।

हालांकि, चीनी एंबेसी के चीफ ऑफ सिक्यॉरिटी के हवाले से यह भी दावा किया गया है कि धमाके में कोई भी स्टाफ घायल नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button