अपराधराजनीतिराष्ट्रीय

किश्तवाड़ हिंसा : किचलू को मिली क्लीन चिट

sazzadजम्मू (एजेंसी)। जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ में नौ अगस्त 2०13 को हुई हिंसा की जांच के लिए गठित आर.सी.गांधी आयोग ने तत्कालीन गृह मंत्री सज्जाद अहमद किचलू को क्लीन चिट दे दी है। किश्तवाड़ जिले से विधायक किचलू ने नौ अगस्त को हुर्ई हिंसा को नियंत्रित करने में प्रशासन के नाकाम रहने पर राज्य मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया था। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और दंगाइयों ने 15० से अधिक दुकानें जला दी थीं। राज्य सरकार को शुक्रवार शाम अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंपते हुए आर.सी.गांधी आयोग ने कहा कि किश्तवाड़ हिंसा में किचलू आरोपी की जगह पीड़ित हैं। आयोग ने पुलिस उप महानिरीक्षक  पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों सहित जिला प्रशासन को हिंसा को रोकने में तत्काल कार्रवाई न करने का जिम्मेदार ठहराया है। किचलू ने अगस्त में इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह आयोग के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते जो अंतत: उन्हें निर्दोष साबित कर देगा। सरकार के सूत्रों के मुताबिक  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किचलू को राज्य मंत्रिमंडल में दोबारा शामिल करने का फैसला किया है।

Related Articles

Back to top button