उत्तर प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीयलखनऊ

किसानों को पैदावार का सही मूल्य दिलाने पर सरकार गंभीर : मुख्यमंत्री

kisanलखनऊ/उन्नाव (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार की निगाह में किसानों के हिता सर्वोपरि हैं। अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार किसानों को पैदावार का सही मूल्य दिलाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसानों की तमाम समस्याएं हैं  तथा उनके निदान के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उन्नाव में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया  और समारोह के बाद पत्रकारों से कहा  ‘‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली का उपभोक्ताओं को भरपूर लाभ मिले  इसके लिए व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को खाद्यान्न के उठान की सूचना उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दिए जाने की व्यवस्था की गई है  जिससे उन्हें कोटेदार के यहां राशन पहुंचने की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में खाद्यान्न उठान के ट्रकों का रंग हरा करने का प्रावधान किया गया है  जिससे कालाबाजारी को रोका जा सके। देश के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने पर एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने सचिन को बधाई व शुभकामनाएं दीं और कहा  ‘‘सचिन एक महान खिलाड़ी हैं  तथा उन्होंने अपनी प्रतिभा से देश का गौरव बढ़ाया है एवं भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है।’’प्रदेश में खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को अच्छा राशन व भोजन मिलना चाहिए। इसे लागू करने से पहले इस पर आने वाले खर्च का इंतजाम करना पड़ेगा। उन्नाव के डौंडियाखेड़ा में कथित तौर पर सोने की खोज में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा करवाई जा रही खुदाई के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि साधु-संतों व प्रतिष्ठित लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने न तो खुदाई की अनुमति दी है और न ही इस पर रोक लगाई है।

Related Articles

Back to top button