फीचर्डराष्ट्रीय

किसान दिवस पर आज मोदीनगर में जायेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मोदीनगर के गांव पतला और इंदिरापुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह करीब 325 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। उम्मीद की जा रही है कि किसान दिवस पर पश्चिमी यूपी के किसानों को साधने के लिए सीएम कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी की राजनीति के लिहाज से सीएम का यह दौरा अहम माना जा रहा है।

किसान दिवस पर आज मोदीनगर में जायेंगे सीएम योगी

पतला और इंदिरापुरम में जनसभा को करेंगे संबोधित  
सीएम करीब पौने पांच घंटे गाजियाबाद जिले में रहेंगे। दोपहर पौने एक बजे हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे। उसके बाद मोदीनगर स्थित पतला आईटीआई परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

यहां जनसभा को संबोधित करने के अलावा वह लोनी में संयुक्त चिकित्सालय, मोदीनगर में राजकीय महाविद्यालय समेत करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शाम चार बजे इंदिरापुरम के रामलीला मैदान में आयोजित महाकौथिग कार्यक्रम में जाएंगे।

सीएम के कार्यक्रम के चलते आज भारी वाहनों का ट्रैफिक डायवर्जन
– मेरठ से गाजियाबाद आने वाले भारी वाहन मोदीनगर से पिलखुवा से डासना होते हुए आएंगे
– गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले भारी वाहन राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से एएलटी, हापुड़ चुंगी, एनएच-9 से हापुड़ के रास्ते जाएंगे
– सीआईएसएफ कट से वसुंधरा की ओर भारी वाहन नहीं जाएंगे। इन वाहनों को प्रताप विहार न्यू लिंक रोड से भेजा जाएगा

Related Articles

Back to top button