टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

कुक ने लगातार 154 टेस्ट खेलने का रिकार्ड बनाया, बोर्डर को पीछे छोड़ा

लीड्स । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। कुक के नाम अब लगातार 154 टेस्ट खेलने का एक नया विश्व रिकार्ड दर्ज हो गया है। इसी के साथ कुक ने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बोर्डर के रिकार्ड को तोड़ दिया। बोर्डर 1979 से 1994 के बीच अपने देश की तरफ से लगातार 153 टेस्ट मैच खेले थे।
कुक ने भारत के खिलाफ नागपुर में पांच मार्च 2006 में पहला टेस्ट खेलने के साथ ही पदार्पण किया था और उस मैच में शतक भी लगाया था पर बीमार होने के बाद वह श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे। कुक ने इसके बाद हालांकि इंग्लैंड की तरफ से प्रत्येक टेस्ट मैच खेला। उनके नाम पर अब तक 153 मैचों में 12099 रन दर्ज थे जिसमें 32 शतक भी शामिल हैं। बोर्डर ने जब अपना 153वां टेस्ट मैच खेला था तब वह 38 साल के थे जबकि कुक अभी 33 साल के ही हैं। लगातार टेस्ट मैच खेलने में कुक और बोर्डर के बाद तीसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के मार्क वॉ हैं। वॉ ने लगातार 107 टेस्ट खेले हैं।

Related Articles

Back to top button