कुछ इस तरह केले के छिलके से दूर करें चेहरे के मस्से
कई लोगों को चेहरे पर मस्सा होने की शिकायत रहती है, जिसके चलते वे काफी परेशान रहते है और इसको हटाने के लिए काफी मशकक्त करते है. लेकिन फिर भी चेहरे के मस्से दूर नहीं होते है. लेकिन हम आपको बताएँगे कि आप चेहरे पर होने वाले मस्से से किस तरह से छुटकारा पा सकते है. चेहरे पर होने वाले मस्से को दूर करने के लिए आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते है.
केला सेहत के लिए ही नहीं बल्कि मस्से को दूर करने में भी फायदेमंद है. क्योकि केले के छिलके में ऑक्सीकरण रोधी तत्व पाए जाते हैं, जो आपको मस्सों से छुटकारा दिला सकता है. इसके लिए आप केले के छिलको को मस्से पर रखे ठीक वैसे ही जैसे कोई बैंड-एड या पट्टी घाव पर रखते है. ऐसे ही केले के छिलके को रात भर रखे रहे.
अगर आप रात भर ना रख सके तो दिन में आधे-आधे घंटे के लिए रखे. इसका प्रयोग जब तक करते रहे जब तक आपके चेहरे के मस्से दूर न हो जाये. साथ ही इस बात का ध्यान रखे कि चेहरे के मस्सों को हटाने के लिए पके हुए केले के छिलके का ही उपयोग करें. इस विधि से आप चेहरे पर होने वाले मस्सो से हमेशा के लिए निजात पा सकते है.