कुछ देर में हो जाएगा फैसला, कन्हैया को बेल होगी या जेल
बता दें कि कन्हैया ने कल सुप्रीम कोर्ट में अपने जमानत की याचिका डाली थी क्योंकि उसे पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी जान को लेकर खतरा है।
पटियाला हाउस कोर्ट में दो-दो बार उस पर पेशी के दौरान हमले हो चुके हैं इसलिए वो नहीं चाहता कि उस पर फिर से हमले हों। यही वजह है कि उसने अपनी जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है। जबकि उसका केस पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहा है।
पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान दोनों बार कन्हैया पर जिस तरह हमला किया गया उसी को आधार बनाकर कन्हैया ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी जमानत याचिका में कहा कि वो बेगुनाह है।
उसका कहना था कि कोर्ट ने उसे दोषी साबित नहीं किया है, फिर भी कोर्ट परिसर में मौजूद भीड़ उसे इस तरह मारने के लिए तैयार थी, जैसे वो दोषी साबित हो चुका हो। ऐसे में उसने संभावना जताई है कि जेल में भी उस पर हमले हो सकते हैं।
इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर ये कह चुके हैं कि वो कन्हैया की जमानत का विरोध नहीं करेंगे। हालांकि कल यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने कहा कि पुलिस पर जमानत का विरोध न करने का दबाव बनाया जा रहा है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में किसी को भी कोई बयान देने में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट आज को पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया की पेशी के दौरान हुई घटनाओं पर भी सुनवाई करेगा। अदालत ने कन्हैया और जेएनयू से जुड़े लोगों की पिटाई और मीडिया से बदसलूकी को गंभीरता से लेते हुए 6 वरिष्ठ वकीलों की टीम को वहां भेजकर स्थिति के बारे में जानकारी लेने को कहा था।
आज सुप्रीम कोर्ट वकीलों की टीम, दिल्ली हाईकोर्ट और दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले पर जमा की गई रिपोर्टों पर सुनवाई करेगा।