व्यापार

कुछ बैंक देते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज

नई दिल्ली : फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी गारंटीड फिक्स्ड रिटर्न ऑफर करते हैं। जोखिम न लेने के इच्छुक लोग खासतौर पर बैंकों में एफडी को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि इनकी सबसे अहम खूबी है गारंटीड रिटर्न। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अधिकतर कामर्शियल बैंक अलग-अलग अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर करते हैं। हालांकि, अलग-अलग बैंकों से एफडी मैच्योर होने पर मिलने वाली ब्याज दर अलग रहती है। जहां कुछ बैंक 1 साल की एफडी पर ज्यादा ब्याज देते हैं वहीं कुछ बैंक 3 या 5 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऊंची ब्याज दर ऑफर करते हैं। इसलिए अगर आप भी एफडी करने की सोच रहे हैं तो सभी बैंकों द्वारा ऑफर की जाने वाली ब्याज दर की तुलना कर लें। 1 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर एसबीआई 6.4 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है। लेकिन कुछ प्राइवेट बैंक 1 साल की एफडी पर 7.9 प्रतिशत तक ब्याज देते हैं। अगर आप एफडी पर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो विभिन्न बैंकों के रेट्स पता कर लें। गौर करने वाली बात है कि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक या ऐक्सिस बैंक जैसे बड़े बैंकों की तुलना में कुछ प्राइवेट बैंक ज्यादा ब्याज देते हैं।

आरबीएल बैंक 1 साल की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा 7.9 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है। अगर आप 10 हजार रुपये की एफडी कर रहे हैं तो साल के आखिर में तिमाही कम्पाउंडिग के आधार पर 10,814 रुपये मिलेंगे। लक्ष्मी विलास बैंक 1 साल की एफडी पर 7.75 प्रतिशत ब्याज देता है। इसके बाद इंडसइंड बैंक, साउथ इंडियन बैंक और बंधन बैंक का नंबर आता है। प्राइवेट बैंक आईडीएफसी दो साल के लिए 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर करता है। गौर करने वाली बात है कि एसबीआई फिलहाल 2 साल की एफडी पर 6.8 प्रतिशत ब्याज देता है। वहीं आरबीएल बैंक, एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक, लक्ष्मी विलास बैंक और इंडसइंड बैंक 7.75 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक ब्याज दो साल की एफडी पर ऑफर करते हैं। डीसीबी बैंक 3 साल की अवधि के लिए आम नागरिकों को 8.25 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर करता है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 50 बेसिस ज्यादा है। यानी अगर आप 10,000 रुपये 3 साल के लिए डीसीबी बैंक में एफडी करते हैं तो मैच्योरिटी के वक्त आपको 12,776 रुपये मिलेंगे। इसके बाद एयू स्मॉल बैंक और लक्ष्मी विलास बैंक का नंबर आता है। 5 साल के लिए फिक्सड डिपॉजिट कर रहे हैं तो आपको सबसे ज्यादा 7.85 प्रतिशत ब्याज लक्ष्मी विलास बैंक से मिलेगा यानी 5 साल के लिए 10,000 रुपये जमा करने पर मैच्योरिटी पर 14,751 रुपये मिलेंगे। एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक 7.77 प्रतिशत जबकि डीसीबी बैंक इस अवधि के लिए 7.75 प्रतिशत ब्याज ऑफर करता है। बंधन बैंक और आरबीएल बैंक 5 साल के लिए एफडी पर क्रमशः 7.65 प्रतिशत और 7.6 प्रतिशत ब्याज देते हैं।

Related Articles

Back to top button