फीचर्डराष्ट्रीय

कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों में मुठभेड़, घर में छिपे तीन आतंकियों को जवानों ने घेरा

एक ओर जहां देशभर में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर आतंकवाद प्रभावित कश्मीर में भारतीय सेना के जवान आतंकियों से लोहा ले रहे हैं।
रविवार सुबह कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों और सेना में मुठभेड़ शुरू हुई जो अभी भी जारी है। दोनों ओर से भीषण गोलाबारी हो रही है।
encounter_1475257797
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा के कंडी गांव में सेना को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिस पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सर्च अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलाबारी शुरू कर दी।

सेना ने इलाके में कड़ी की घेराबंदी

आतंकी गांव के एक घर में छिपे हैं और वहीं से फायरिंग कर रहे हैं। सेना के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। आतंकी फरार न हो सके इसके लिए इलाके में कड़ी घेराबंदी की गई है। सेना के अधिकारी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

आतंकी विदेशी हैं या स्थानीय इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। कुपवाड़ा में हाल ही में कई बार घुसपैठ की कोशिश हुई है, आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी नियंत्रण रेखा के उस पार से आए होंगे।

Related Articles

Back to top button