स्पोर्ट्स

कुश्ती : कैडेट विश्व चैम्पियनशिप में भारत के मोनू ने जीता कांस्य

kusttiसाराजेवो (बोस्निया)। भारतीय पहलवान मोनू ने यहां जारी कैडेट विश्व चैम्पियनशिप की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 46 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। मोनू के कांस्य सहित भारत ने तीन पदकों के साथ कैडेट विश्व चैम्पियनशिप अभियान समाप्त किया। अनिल ने फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 5० किलोग्राम वर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया, जबकि अंकुश ने महिला वर्ग से 38 किलग्राम वर्ग का रजत पदक हासिल किया। भारत ने पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में 37 अंक हासिल कर पांचवें स्थान पर रहते हुए चैम्पियनशिप का समापन किया। रविवार को कांस्य जीतने के बाद मोनू ने कहा, ‘‘क्वार्टर फाइनल तक सारे मुकाबले जीतकर मैं फाइनल में पहुंचने और स्वर्ण के लिए लड़ने के प्रति आशावान था, लेकिन सेमीफाइनल में हारना, वह भी सिर्फ दो अंक के अंतर से, काफी निराश करने वाला रहा।’’

मोनू ने कहा, ‘‘लेकिन मैंने कभी भी हार नहीं मानी और दमदार वापसी करते हुए एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल कर कांस्य पदक जीता। सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक जीतने के लिए मेरा हौसला बढ़ाने के लिए मैं अपने कोच का आभार व्यक्त करता हूं।’’कांस्य पदक हासिल करने तक के सफर में मोनू ने अजरबेजान के असगर मम्माद्लियेव को 4-2 से, उजबेकिस्तान के रुस्तमबेक जुराएव को 2-1 से हराया।सेमीफाइनल में हालांकि वह ग्रीस के पिलिडिस जॉर्जियोस से 2-4 से हार गए। लेकिन कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में मोनू ने बेलारूस के दमित्री यार्मप्लीचिक को 11-० के बड़े अंतर से मात दे दी।1०० किलोग्राम भारवर्ग में नासिर हुसैन कांस्य पदक मुकाबले में तुर्की के याकुप येर्लिकाया से 2-12 से हार गए और इस तरह भारत के एक और पदक हासिल करने की उम्मीद खत्म हो गई।

Related Articles

Back to top button