राज्यराष्ट्रीय

केजरीवाल ने जंग से कहा दिल्ली विधानसभा भंग करें 

kejriनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से कहा कि राज्य विधानसभा भंग करने में हो रहे विलंब से विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिशें बढ़ रही हैं। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा  ‘‘मैंने उन्हें बताया कि विधानसभा भंग करने में विलंब होने से खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिल रहा है।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक दिन पहले रविवार को कहा था कि वह सरकार बनाने की स्थिति में है  और चुनाव का भी सामना कर सकती है। इस पर केजरीवाल ने जानना चाहा है कि दिल्ली में किस फार्मूले के तहत सरकार बन सकती है। केजरीवाल ने कहा कि जंग के पास इस प्रश्न का कोई जवाब नहीं था। उल्लेखनीय है कि जनलोकपाल विधेयक विधानसभा में पारित न हो पाने की स्थिति में केजरीवाल ने 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है। दिल्ली विधानसभा में फिलहाल 67 सदस्य हैं। इसमें भाजपा  आप के अलावा कांग्रेस के आठ  भाजपा सहयोगी अकाली दल का एक विधायक  एक विधायक जद (यू) का  एक निर्दलीय और एक आप से निष्कासित विधायक शामिल हैं। जंग के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार  केजरीवाल और आप के 26 में से 24 विधायकों ने उनसे मुलाकात की और विधायकों के खरीद-फरोख्त की शिकायत करते हुए विधानसभा भंग करने की मांग की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार  ‘‘उपराज्यपाल ने कहा कि वह पूरी स्थिति की समीक्षा करेंगे  अन्य लोगों के साथ उचित विचार-विमर्श के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजेंगे।’’ 

Related Articles

Back to top button